Monday, June 23, 2025

‘मुझे पता है वे (हिंदू) खून देखकर काँप जाते हैं’: बांग्लादेशी मौलाना ने उगला जहर, कहा – फिदायीन हमलावर भेजकर कोलकाता पर करो कब्जा

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार हटने के बाद कट्टरपंथी के हौसले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें जहर उगलने वाला मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी खुलेआम कोलकाता पर कब्जा करने की बात कर रहा है। इसके अलावा हिंदुओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की।

फारूकी ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा, “अगर बांग्लादेशी फौज मुझसे कोलकाता पर कब्जा करने के लिए कहती है, तो मैं एक प्लान बनाऊँगा। 70 फाइटर जेट का इस्तेमाल करना तो दूर की बात है, मैं कोलकाता पर कब्जा करने के लिए 7 प्लेन का भी इस्तेमाल नहीं करूँगा।”

आगे कहता है कि उसे 70 प्लेन की जरूरत नहीं है। कोलकाता में फिदायीन हमलावर भेजकर ही कब्जा कर सकता है। वीडियो में आगे फारूकी हिंदुओ के खिलाफ नफरत की भाषा बोलते हुए कहा, “मुझे पता है कि उनका पसंदीदा खाना क्या है – गंदगी। मुझे पता है कि वे कितने कमजोर हैं, खून देखकर कैसे डर जाते हैं। मूर्ति पूजक खून से काँप उठते हैं।”

दरअसल, यह वीडियो 8 मार्च 2025 को ‘हसन मीडिया’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इसी वीडियो की क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।