Wednesday, June 18, 2025

बांग्लादेश का ही मैदान, बांग्लादेश के ही खिलाड़ी को बीच मैच में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ने पीटा: मैदान में ही खींच लिया हेलमेट, पहले भी भिड़े थे दोनों टीमों के खिलाड़ी

बांग्लादेश में क्रिकेट खेलने आए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी लगातार बांग्लादेशी खिलाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश इमर्जिंग और साउथ अफ्रीका इमर्जिंग के बीच ढाका में चल रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में बुधवार (28 मई 2025) को माहौल उस वक्त गर्मा गया, जब साउथ अफ्रीका के त्शेपो न्तुली और बांग्लादेश के रिपन मंडल मैदान पर भिड़ पड़े। यह इस दौरे की लगातार दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को रगड़ दिया हो।

जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई, जब रिपन ने न्तुली की गेंद पर छक्का जड़ा। शॉट के बाद दोनों खिलाड़ियों की नजरें टकराईं, और गुस्से में आगबबूला न्तुली ने रिपन को धक्का दे दिया। इतना ही नहीं, न्तुली ने रिपन का हेलमेट खींच लिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। अंपायर कमरुज्जमाँ ने तुरंत बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन न्तुली ने दोबारा हेलमेट खींचकर आग में घी डाल दिया।

साउथ अफ्रीका के कुछ अन्य खिलाड़ी भी रिपन की ओर बढ़े, जिससे मैदान पर हंगामे की स्थिति बन गई। यही नहीं, मामले के शांत होने के बाद जब मैच शुरू हुआ, उसके बाद भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की आक्रामकता कम नहीं हुई, बल्कि रिपन ने जब एक गेंद को डिफेंड किया, तो न्तुली ने गुस्से में गेंद रिपन को साधकर फेंका, किसी तरह रिपन ने खुद को बचाया।

इससे पहले राजशाही में खेले गए वनडे मैच में भी साउथ अफ्रीका के अंदिले सिमेलाने और बांग्लादेश के जिशन आलम के बीच तीखी झड़प हुई थी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया था।