Sunday, July 13, 2025

बांग्लादेश में पूर्व PM शेख हसीना को 6 महीने की जेल, मोहम्मद यूनुस की सरकार ने लादे हैं मुकदमे: तख्तापलट के बाद भारत में रह रहीं हैं अवामी लीग सुप्रीमो

बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को छह महीने की जेल की सजा हो गई है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने अवमानना मामले में उन्हें ये सजा सुनाई है। शेख हसीना पर जून 2024 में अपनी सरकार के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन पर ‘सिस्टमैटिक अटैक’ करने का आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतंरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1 की तीन सदस्यीय बेंच ने यह फैसला जारी किया है। बेंच को चेयरमैन जस्टिस मोहम्मद गोलम मुर्तुजा मोजुमदार ने की है। इसी मामले में गैबांधा के गोबिंदगंज के शकील अकंद बुलबुल को भी 2 महीने की सजा हुई है।

मामले को ICT के मुख्य अभियोजक मोहम्मद तजुल इस्लाम ने दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन के पीछे शेख हसीना का हाथ है। यह सब सुनियोजित है। बांग्लादेश में शेख हसीना का 5 अगस्त 2024 को तख्तापलट किया गया था। इसके बाद देश में कट्टरपंथी नेता लगातार आवामी लीग के नेता को निशाना बना रहे हैं। फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं।