Monday, June 23, 2025

बांग्लादेश से रात को लुंगी पहन भागे पूर्व राष्ट्रपति, थाईलैंड की पकड़ी फ्लाइट: 2013-23 तक रहे थे देश के मुखिया, मोहम्मद यूनुस की सरकार चला रही थी मुकदमा

बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद को आधी रात को देश छोड़ना पड़ा। वह इतनी जल्दबाजी में एयरपोर्ट पहुँचे थे कि उन्हें लुंगी मे देखा गया। ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात के 3 बजे थाई एयरवेज की फ्लाइट से वह थाईलैंड भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार ने एयरपोर्ट पर कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

इसी के साथ सरकार ने शिक्षा सलाहकार CR अबरार के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के थाईलैंड जाने की जाँच करेगी। दूसरी ओर हामिद के परिजन का कहना है कि वह अपने भाई और बहनोई के साथ इलाज के लिए गए हैं। वहीं, राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि वह मुकदमे से बचने के लिए देश छोड़कर भागे हैं।

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति हामिद पर पिछले साल शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान की गई कार्रवाई और भ्रष्टाचार के लिए जाँच चल रही है। उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें से एक हत्या का भी केस है। 81 साल के अब्दुल हामिद 2013 से 2023 तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। वह शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े हैं, जिस पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाल ही में प्रतिबंध लगाया है।