Monday, March 24, 2025

मैं बांग्लादेश लौटूँगी, इसलिए अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा: शेख हसीना का ऐलान: कहा- शहीदों का हिसाब भी लूँगी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया है कि वह अपने वतन लौटेंगी। उन्होंने कहा है कि इसीलिए शायद उन्हें अल्लाह ने जीवित रखा है। उन्होंने विश्वास दिलाया है तख्तापलट के दौरान मारे गए हर पीड़ित का बदला भी वह लेंगी। उन्होंने यह सारी बातें एक ऑनलाइन सार्वजनिक रैली में की हैं।

शेख हसीना ने कहा, “छात्रों द्वारा शुरू की गई हिंसा में पुलिस, अवामी लीग के कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और कलाकार मारे गए। फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। पीड़ितों के परिवार युनुस के शासन में न्याय नहीं माँग सकते।”

शेख हसीना ने कह़ा है कि मोहम्मद यूनुस देश चलाने में सक्षम नहीं है और उन्होंने खुद ही यह बात मानी है। उन्होंने कहा कि लगातार बांग्लादेश में हो रही हिंसा यूनुस के नकारेपन को दिखाती है। उन्होंने जुलाई-अगस्त में हुई हिंसा के दौरान पुलिस द्वारा उठाए गए क़दमों का बचाव भी किया है।

नई दिल्ली में शरण लेने वाली पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने कहा, “अगर अब पोस्टमार्टम कराया जाए तो यह साबित हो जाएगा कि उनकी (हिंसा के दौरान मारे जाने वाले) मौत पुलिस की गोलीबारी में नहीं हुई।” उन्होंने अपने घर को तोड़े जाने की आलोचना भी की है।