बांग्लादेश में हिंदुओं की प्रताड़ना जारी है। बांग्लादेश में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के महासचिव कपिल कृष्ण मंडल को पुलिस ने शनिवार (15 मार्च 2025) की रात गिरफ्तार कर लिया। उन पर ‘राजद्रोह’ और देश विरोधी साजिश के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गिरफ्तारी बागेरहाट जिले के चितलमारी उपजिला में हुई। कपिल कृष्ण मंडल बांग्लादेश अश्विनी सेवाश्रम के अध्यक्ष भी हैं। पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा और दावा किया कि उनके मोबाइल में ‘संदिग्ध बैठकें’ करने के सबूत मिले, जिसमें देशी-विदेशी एजेंट शामिल थे।
चितलमारी थाने के ओसी शाहदत हुसैन ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उनके मुताबिक, कपिल 5-6 साथियों के साथ मिलकर बांग्लादेश की सुरक्षा को कमजोर करने की साजिश रच रहे थे। उन्हें 2009 के कठोर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। शनिवार (15 मार्च 2025) को ही कपिल को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। पिछले साल नवंबर में भी इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को राजद्रोह के झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।