Tuesday, June 24, 2025

बंगबंधु का इतिहास मिटा रहे मोहम्मद यूनुस, अब स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा छीना: 400 और की बदली पहचान, पहले तोड़ी थी मूर्ति-घर

बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार (3 जून 2025) को एक नया अध्यादेश जारी किया, जिसमें ‘स्वतंत्रता सेनानी’ (बीर मुक्तिजोधा) की परिभाषा में बदलाव किया गया। अब बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले 400 से ज़्यादा दिग्गज राजनीतिक नेताओं की ‘स्वतंत्रता सेनानी’ की पहचान भी रद्द कर दी गई है। इनमें बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान, सैयद नज़रुल इस्लाम, ताजुद्दीन अहमद और अन्य शामिल है।

इस नए कानून के तहत, इन नेताओं को अब से ‘मुक्ति संग्राम के सहयोगी’ (मुक्तिजुद्धेर शोहोजोगी) के रूप में जाना जाएगा। बीर मुक्तिजोधा का दर्जा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सक्रिय रूप से संघर्ष किया।

वहीं, जिन महिलाओं को पाकिस्तानी फौज ने यातना दी थी (बिरंगना), और युद्ध के दौरान घायल स्वतंत्रता सेनानियों का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा सहायक, उन्हें अभी भी स्वतंत्रता सेनानी माना जाएगा। आपको बता दें कि बांग्लादेश की नींव रखने वाले राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान का दंगाईयों ने सपनों का आशियाना तोड़ा था और फिर शेख हसीना के तख्तापलट के बाद मंदिर की मूर्ति तोड़ी गई।