Monday, July 14, 2025

बांग्लादेश में हिंदू बुजुर्ग और उनके बेटे को ‘ईशनिंदा’ का आरोप लगा मुस्लिम भीड़ ने पीटा, पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर ले गई पुलिस: हमलावरों पर कोई एक्शन नहीं

बांग्लादेश के लालमोनीरहाट जिले में रविवार (22 जून 2025) को इस्लामी भीड़ ने 69 साल के हिंदू बुजुर्ग परेश चंद्र शील और उनके 35 साल के बेटे बिष्णु चंद्र शील पर हमला बोल दिया। आरोप था कि परेश ने इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की। दोनों पिता-पुत्र लालमोनीरहाट नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 में एक सैलून चलाते हैं।

एक मुस्लिम ग्राहक ने दावा किया कि परेश ने सैलून में ऐसी टिप्पणी की। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि उसने एक महीने पहले भी परेश को ऐसी बात कहते सुना था। इसके बाद, भीड़ ने सुनियोजित तरीके से सैलून के बाहर जमा होकर दोनों को बेरहमी से पीटा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ को परेश का कुर्ता फाड़ते और उन पर मुक्के बरसाते देखा गया। बिष्णु ने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटा गया।

हैरानी की बात है कि लालमोनीरहाट सदर पुलिस ने ‘मजहबी भावनाएँ आहत करने’ के आरोप में पीड़ित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हमलावर भीड़ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ओसी नूरनबी मियाँ ने कहा कि कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।