Friday, April 18, 2025

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदू प्रोफेसर को इस्लामी भीड़ ने बंधक बनाया, फौज ने हस्तक्षेप कर घर तक पहुँचाया: 6 घंटे दफ्तर में रहीं कैद

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित बांग्लादेश मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में रविवार (16 मार्च 2025) को हिंदू प्रोफेसर डॉ. अनिंदिता दत्ता को भीड़ ने उनके ऑफिस में ही बंधक बना लिया। रेडियोलॉजी और इमेजिंग डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिंदिता यूनिवर्सिटी में ब्लॉक F से ब्लॉक B जा रही थीं, तभी तीन लोगों ने उन्हें रोका और जबरन अपने साथ चलने को कहा।

प्रोफेसर ने साथ जाने से मना किया तो उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी गई, जिससे विवाद बढ़ गया। किसी तरह वह अपने विभाग लौट आईं, लेकिन इसके बाद भीड़ ने उनके ऑफिस को बाहर से बंद कर दिया।

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर शेख फरहाद ने बताया, “प्रण गोपाल सर की बेटी यहीं काम करती हैं। उन्हें अंदर बंद कर दिया गया है। हम भी फँसे हुए हैं। फौज पहुँच चुकी है।” फौज और पुलिस ने पहुँचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और धनमंडी स्थित उनके घर छोड़ा।

डॉ. अनिंदिता के पिता प्रण गोपाल दत्ता यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस-चांसलर और अवामी लीग के सांसद रह चुके हैं। इस घटना में शामिल एक व्यक्ति बीएनपी की छात्र इकाई ‘छत्र दाल’ के नेता का करीबी बताया जा रहा है।