Wednesday, December 25, 2024

बांग्लादेश में 15 साल के हिन्दू बच्चे को पुलिस ने उठाया, कोर्ट ने भेज दिया जेल: मजहबी भावनाएँ आहत (ईशनिंदा) करने का आरोप

बांग्लादेश में हिन्दुओं की प्रताड़ना का दौर जारी है। अब बांग्लादेश के दिनाजपुर में एक 15 वर्षीय हिन्दू बच्चे को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे पर मजहबी भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया गया है। उसे कोर्ट ने नाबालिगों की जेल भी भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिन्दू बच्चे को बांग्लादेश के दिनाजपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह आठवीं का छात्र है। उसका नाम अर्पण दास बताया गया है। उसके खिलाफ मोहम्मद अब्दुल मतीन ने ईशनिंदा के मामले में FIR दर्ज की है। उसे साइबर सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने इसके बाद उसे नाबालिग बंदी सुधार गृह भेज दिया।

बांग्लादेश यह कोई पहली ऐसी घटना नहीं है जहाँ ईशनिंदा के आरोप में किसी हिन्दू को गिरफ्तार किया गया हो। ऐसा ही एक वाकया चटगाँव में हाल ही में सामने आया था। बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथ में यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद तेज बढ़ोतरी हुई है।