Wednesday, April 30, 2025

जिस राजदूत ने मोहम्मद यूनुस को बताया भ्रष्टाचारी तानाशाह, उनका पासपोर्ट बांग्लादेश ने छीना: भारत और हिंदू विरोधी एजेंडे को किया था बेनकाब

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार अपने ही राजदूत हारून रशीद का पासपोर्ट रद्द करने जा रही है। उनके साथ ही उनके परिवार के पासपोर्ट भी रद्द किए जाएँगे। हारून रशीद मोरक्को में बांग्लादेश के राजदूत थे। यूनुस सरकार ने कहा है कि हारून रशीद ने अनुशासनहीनता की है। 

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में दावा किया कि रशीद को दिसम्बर, 2024 में ही अपना पद छोड़कर बांग्लादेश वापस बुलाया गया था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि रशीद इसमें आनाकानी करते रहे और फरवरी, 2025 में उन्होंने अपना पद भी छोड़ दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि रशीद अब कनाडा चले गए हैं। 

मोहम्मद यूनुस सरकार की आलोचना को विदेश मंत्रालय ने एजेंडा करार दिया है। यूनुस सरकार ने कहा है कि रशीद के बयान सच्चाई से इतर हैं। विदेश मंत्रालय ने यूनुस सरकार की आलोचना को सिम्पथी बटोरने का एक साधन करार दिया है। 

हारून रशीद ने 14 मार्च को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने मोहम्मद यूनुस को तानाशाह करार दिया था। उन्होंने कहा था कि शेख हसीना का तख्तापलट एक आतंकी अभियान था। उन्होंने यूनुस सरकार में शामिल मंत्रियों को आतंकी बताया था। बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने और हिन्दुओं पर हमले को लेकर भी उन्होंने बात की थी।