बांग्लादेश के टांगाइल जिले में रविवार (6 अप्रैल 2025) को 40 साल के हिंदू अखिल चंद्र मंडल पर इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला बोल दिया। इस्लामी कट्टरपंथियों ने अखिल चंद्र मंडल पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप लगाया और जान से मारने की कोशिश की। यही नहीं, उन्हें बचाने पहुँची पुलिस और सेना ने हमलावरों की जगह पीड़ित को ही गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उग्र लोग अखिल को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। उनका सिर फट गया, खून बह रहा था, फिर भी भीड़ नहीं रुकी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल अपनी ज्वेलरी की दुकान में थे जब ये शुरू हुआ। वो भागकर दूसरी दुकान में छिपे, पर भीड़ ने वहाँ भी पीछा किया। उनकी कमीज फाड़ दी, नंगा कर मुक्के मारे। पुलिस और सेना आई, लेकिन अखिल को ही गिरफ्तार कर लिया, हमलावरों को छोड़ दिया।
#Breaking : Hindu gold businessman Akhil Karmakar brutally attacked by Jamaat-Islamist members over false blasphemy allegations. Locals say it’s a targeted move to destroy his business. His condition is still unknown.
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) April 7, 2025
Location : Delduar ,Tangail ,#Bangladesh… pic.twitter.com/TW2bu3rxwd
इस्लामी भीड़ ने हिंदू व्यक्ति को ही मारने की कोशिश की, ऐसा करने पर नाकाम होने के बाद उसी इस्लामी भीड़ ने टांगाइल सदर उपजिला परिषद के सामने प्रदर्शन भी किया। हिंदू व्यक्ति को भीड़ के हाथों में सौंपने की माँग की जा रही थी।