Monday, April 7, 2025

‘ईशनिंदा’ का आरोप लगा हिंदू पर टूट पड़ी मुस्लिम भीड़, हमलावरों की जगह पीड़ित को ही पुलिस ने किया गिरफ्तार: बांग्लादेश की घटना

बांग्लादेश के टांगाइल जिले में रविवार (6 अप्रैल 2025) को 40 साल के हिंदू अखिल चंद्र मंडल पर इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला बोल दिया। इस्लामी कट्टरपंथियों ने अखिल चंद्र मंडल पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप लगाया और जान से मारने की कोशिश की। यही नहीं, उन्हें बचाने पहुँची पुलिस और सेना ने हमलावरों की जगह पीड़ित को ही गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उग्र लोग अखिल को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। उनका सिर फट गया, खून बह रहा था, फिर भी भीड़ नहीं रुकी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल अपनी ज्वेलरी की दुकान में थे जब ये शुरू हुआ। वो भागकर दूसरी दुकान में छिपे, पर भीड़ ने वहाँ भी पीछा किया। उनकी कमीज फाड़ दी, नंगा कर मुक्के मारे। पुलिस और सेना आई, लेकिन अखिल को ही गिरफ्तार कर लिया, हमलावरों को छोड़ दिया।

इस्लामी भीड़ ने हिंदू व्यक्ति को ही मारने की कोशिश की, ऐसा करने पर नाकाम होने के बाद उसी इस्लामी भीड़ ने टांगाइल सदर उपजिला परिषद के सामने प्रदर्शन भी किया। हिंदू व्यक्ति को भीड़ के हाथों में सौंपने की माँग की जा रही थी।