Sunday, March 23, 2025

अडानी ने दिया झटका तो लाइन पर आया बांग्लादेश, अब फटाफट देगा पैसा: बकाया भुगतान नहीं होने पर बिजली सप्लाई रोकने की दी थी चेतावनी

बांग्लादेश की मोहम्मद युनुस सरकार भारतीय कम्पनी अडानी पॉवर को तेजी से बकाए का भुगतान करेगी। मोहम्मद युनुस के प्रेस सेक्रेटरी ने कहा है कि वह अडानी पॉवर का बकाया जल्दी चुकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब पैसे देने भुगतान करने में आने वाली दिक्कत खत्म हो गई है।

युनुस सरकार ने कहा कि वह जल्द ही अडानी का लगभग 700 मिलियन डॉलर (लगभग ₹6000 करोड़) का बकाया चुकाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले अडानी पॉवर ने इससे पहले 7 नवम्बर, 2024 तक बकाया ना चुकाने पर झारखंड प्लांट से बिजली की सप्लाई बंद करने को कहा था।

अडानी पॉवर ने इससे पहले पैसे ना मिलने के चलते सप्लाई घटाई हुई है। अडानी समूह झारखंड के गोड्डा में स्थित अपने प्लांट से बांग्लादेश 1400 मेगावाट बिजली भेजता है। युनुस सरकार ने इस बिजली के पैसे लटकाने का आरोप पिछली शेख हसीना सरकार पर लगाया है।