Tuesday, June 24, 2025

अब पलवल से धरे गए 59 बांग्लादेशी, 10 साल पहले घुसे थे भारत में: पुलिस ने बताया- खुफिया इनपुट पर हुई छापेमारी, जाँच में फर्जी आधार मिले

हरियाणा के पलवल में शुक्रवार (23 मई 2025) को पुलिस ने एक ईंट-भट्ठे पर छापेमारी कर 59 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी यहाँ अवैध रुप से रह रहे थे।

उटावड़ थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि खुफिया विभाग की सूचना पर छापेमारी की गई थी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे करीब 10 साल पहले अवैध रूप से सीमा पार करके बांग्लादेश से भारत आए थे।  

पुलिस ने इनके पास से अवैध रूप से बनवाए गए फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं और अब इनसे जुड़ी अन्य जानकारी भी इकट्ठी की जा रही है। फिर उन दस्तावेजों की जाँच होगी जो इन्होंने माँगने पर दिखाए हैं।