राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बुधवार (1 जनवरी 2025) को अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने दिल्ली में रह रहे एक शख्स को दिखाया है, जिसे उन्होंने बांग्लादेश का आमिर बताया है। उन्होंने दावा किया कि यूपीए काल में प्रभावी सलाहकार परिषद (NAC) के सदस्य हर्ष मंदर ने साल 2010 में उसका वोटर कार्ड बनवाया था।
प्रियांक कानूनगो के अनुसार, आमिर तब से भारत में मतदान भी करता है। उनका कहना है कि 5 औलादों का अब्बा आमिर 55 साल की उम्र में भी बच्चे पैदा कर रहा है। वह PM नरेंद्र मोदी से इस वजह से नफरत करता है, क्योंकि वो उनके अपनों में से नहीं हैं। बकौल प्रियांक आमिर अपनी आबादी बढ़ाने के मिशन पर लगा हुआ है।
प्रियांक ने आगे बताया कि आमिर परिवार सहित लाल क़िले के बगल सरकारी शेल्टर होम में रहता है। उसके खाने-पीने से दवा और बच्चों की पढ़ाई तक की जिम्मेदारी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार उठा रही है। प्रियांक का दावा है कि वोट डालने के अलावा आमिर रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई काम भी नहीं करता।
दिल्ली📌
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) January 1, 2025
आमिर दिल्ली में रहने वाला अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया है,वर्ष 2010 में सरकार की NAC के सदस्य हर्ष मंदर ने इसका वोटर कार्ड भी बनवा दिया था ये वोट डालता है।
इसको भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति घृणा है ये उनको हटाना चाहता है क्यूँकि वो इसके… pic.twitter.com/ewMvl8ZQTF
वायरल वीडियो में आमिर बता रहा है कि वह साल 1971 के बाद भारत आया था। बांग्लादेशी आमिर को यह भी शिकायत करते सुना जा सकता है कि भारत सरकार ने उसके लिए कुछ नहीं किया।