Saturday, January 11, 2025

55 साल की उम्र में 6ठा बच्चा पैदा करने में लगा बांग्लादेशी आमिर, मोदी के PM होने से उसे दिक्कत: NHRC सदस्य ने कहा- हर्ष मंदर ने बनवाया था उसका वोटर कार्ड

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बुधवार (1 जनवरी 2025) को अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने दिल्ली में रह रहे एक शख्स को दिखाया है, जिसे उन्होंने बांग्लादेश का आमिर बताया है। उन्होंने दावा किया कि यूपीए काल में प्रभावी सलाहकार परिषद (NAC) के सदस्य हर्ष मंदर ने साल 2010 में उसका वोटर कार्ड बनवाया था।

प्रियांक कानूनगो के अनुसार, आमिर तब से भारत में मतदान भी करता है। उनका कहना है कि 5 औलादों का अब्बा आमिर 55 साल की उम्र में भी बच्चे पैदा कर रहा है। वह PM नरेंद्र मोदी से इस वजह से नफरत करता है, क्योंकि वो उनके अपनों में से नहीं हैं। बकौल प्रियांक आमिर अपनी आबादी बढ़ाने के मिशन पर लगा हुआ है।

प्रियांक ने आगे बताया कि आमिर परिवार सहित लाल क़िले के बगल सरकारी शेल्टर होम में रहता है। उसके खाने-पीने से दवा और बच्चों की पढ़ाई तक की जिम्मेदारी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार उठा रही है। प्रियांक का दावा है कि वोट डालने के अलावा आमिर रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई काम भी नहीं करता।

वायरल वीडियो में आमिर बता रहा है कि वह साल 1971 के बाद भारत आया था। बांग्लादेशी आमिर को यह भी शिकायत करते सुना जा सकता है कि भारत सरकार ने उसके लिए कुछ नहीं किया।