बांग्लादेश के ढाका डिवीजन के मुंशीगंज टर्मिनल पर एक जहाज पर आपत्तिजनक घटना सामने आई है। यहाँ नेहाल अहमद ने दो नाबालिग लड़कियों को उनके कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए बेल्ट से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपित नेहाल अहमद दो लड़कियों को सार्वजनिक जगह पर बेल्ट से पीट रहा है। इतना ही नहीं, वहाँ मौजूद भीड़ इस घटनाक्रम को मजे लेकर देख रही है। तालियाँ बजाकर नेहाल के कृत्य को बढ़ावा दिया जा रहा है।
#Bangladesh
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) May 11, 2025
In the #Munsiganj district, Islamists tortured two women for not wearing Islamic dresses like Burqa and Hijab.
Women were beaten with belts.
The video went viral on social media. pic.twitter.com/459e8prWMJ
घटना शुक्रवार (09 मई 2025) रात की बताई जा रही है। कथित तौर पर पीड़ितों ने एक दिन की पिकनिक के लिए जहाज पर केबिन किराए लिए थे। लेकिन जहाज पर 200 से 300 मुस्लिम पुरुषों की भीड़ ने जहाज में सवार यात्रियों पर हमला कर दिया।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपित नेहाल अहमत ने मीडिया से बात करते हुए अपनी हरकत पर पर्दा डाला। उसने कहा, “मैंने बीच-बचाव किया और उन्हें एक भाई की तरह अनुशासित किया।”
बता दें कि जैसा हमेशा होता है नेहाल अहमद जिहाद या उस उन्मादी मुस्लिम भीड़ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जहाज में सवार यात्रियों पर हमला करने वाले अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।