दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में खेल भावना की खूब धज्जियाँ उड़ाई गई। बांग्लादेशी कप्तान अज़ीज़ुल हकीम तमिम ने दर्शकों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगवाए। इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने भारतीय टीम को 59 रनों से हरा दिया। मैदान में विवाद अजीजुल की उस हरकत से खड़ा हो रहा है, जब भारतीय टीम हार की तरफ बढ़ रही थी, तब वो दर्शकों से ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगवा रहा था।
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में बुरी तरह नाकाम रही। पूरी टीम 36 ओवर में 139 रनों पर सिमट गई।
No caption saarrrr 😌 pic.twitter.com/MquAmU57xv
— ش ا ب 🇵🇸 (@Replying_Bot_) December 9, 2024
मैच के आखिरी लम्हों के दौरान बांग्लादेशी कप्तान अज़ीज़ुल हकीम तमिम की अपील पर दर्शकों की ओर से ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए गए। स्टेडियम में यह नारे बार-बार गूँजते रहे, जिससे खेल भावना पर सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट जैसे खेल में मजहबी नारों का इस तरह इस्तेमाल कई भारतीय प्रशंसकों को खल गया।