बिहार के गया में अवैध रूप से घुसे एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने बुधवार (14 मई 2025) को गिरफ्तार किया है, जो बौद्ध भिक्षु बनकर बोधगया रह रहा था। बोधगया में BT एक्ट के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच, पुलिस और जाँच एजेंसियाँ को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने मॉनेस्ट्री और होटलों में तलाशी के दौरान बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा।
गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, बोधगया मोनेस्ट्री में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे एक बंगलादेशी नागरीक को किया गया गिरफ्तार :-@bihar_police@IPRDBihar@gaya_dm pic.twitter.com/UslDPxSaXb
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) May 16, 2025
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी नागरिक ने अरुणाचल प्रदेश में फर्जी आधार कार्ड बनवाया था और खुद को भारतीय बता रहा था। बांग्लादेशी नागरिक के पास से वीजा या पासपोर्ट नहीं मिला है और माना जा रहा है कि वह एक महीने पहले अवैध रूप से भारत आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्यक्ति की पहचान 62 वर्षीय पवन कांति बरुआ के रूप में हुई है। पवन बांग्लादेश के इनामी जिले का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पवन ने खुद को पहले अरुणाचल प्रदेश का प्रफुल्ल चकमा बताया और फर्जी आधार कार्ड दिखाया। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने जुर्म कबूला। बोधगया थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।