Wednesday, June 25, 2025

एयरपोर्ट से सटे आर्मी इलाके में पकड़ा गया रोहिंग्या मुस्लिम, पूछताछ में 9 लोगों के साथ भारत में घुसपैठ कबूली: खुद को ‘मानसिक बीमार’ दिखा गुमराह कर रहा था

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सेना के इलाके के पास से एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। युवक की पहचान बांग्लादेश के रोहिंग्या मुसलमान 23 वर्षीय रहमत अली के रूप में हुई है। पुलिस रहमत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस की पूछताछ में रहमत ने बंगाली भाषा में ही अपना बयान दर्ज कराया। उसने अपने 9 दोस्तों के साथ भारत में घुसपैठ करने की बात कबूली है। कहा कि वह पैदल ही भारत में घुसा है। बांग्लादेश के संबंध में सारी जानकारी दी।

लेकिन कई बयान में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने खुद को मानसिक रूप से अस्थिर भी बताया। हालाँकि, इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस को उस पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का शक है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार (27 मई 2025) शाम को टी-शर्ट और हाफ पैंट में एक संदिग्ध युवक घूम रहा था। उसे डुमना एयरपोर्ट रोड आर्मी एरिया के पास देखा गया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। फिर पुलिस ने उसे दबोचा और थाने ले आई।