Sunday, April 20, 2025

पहले दिव्यांग हिंदू के घर के बाहर मचाया उपद्रव, फिर अंदर घुसकर तोड़फोड़ की: बांग्लादेश में असीम दास की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए टूटे BNP कट्टरपंथी, जान से खत्म करने की भी धमकी

बांग्लादेश के सिलहट में दिव्यांग असीम कुमार दास ने 18 मार्च, 2025 को घर के बाहर अपनी जमीन देने से मना किया तो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता और उसके भाइयों ने उनके घर के बाहर जमकर उपद्रव किया। घर पर कब्जा करने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिलहट के ‘पूजा उद्जावन परिषद’ और ‘बांग्लादेश हिंदू-बौध-क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल’ के स्थानीय नेता असीम कुमार दास के घर पहुँचे। रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी नेता जैस्मिन बेगम असीम के घर पहले भी एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार हमला कर चुकी है। इसके पीछे का उसका मकसद सड़क पर जगह पाने की आड़ में असीम के घर पर कब्जा करना था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएनपी की नेता जैस्मिन बेगम और उसके भाई रेहान मियाँ, कवासर और कमाल अहमद ने उनके घर पर ईंट पत्थर फेंके। जब असीम के माता-पिता ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी घायल कर दिया। हमलावर असीम के घर के अंदर भी घुस गए और तोड़-फोड़ की।

उन्होंने असीम के माता- पिता को मारने की धमकी भी दी। इस पूरे उपद्रव के बाद असीम के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी सैयद अनीसुर रहमान ने दावा किया कि ये पूरा मामला सड़क पर जगह को लेकर हुआ था। स्थिति नियंत्रण में है।