त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से बांग्लादेशी घुसपैठी मोहम्मद दिलावर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। हुसैन अवैध रूप से बांग्लादेशी सीमा से भारत में घुसा था। यहाँ से अगरतला पहुँचा और अब ट्रेन से कोलकाता जाने वाला था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिलने पर अगरतला रेलवे स्टेशन पर जाँच की। मंगलवार (17 जून 2025) को सरकारी रेलवे पुलिस (GRP), रेलवे सुरक्षा बल (CRPF) और खुफिया विभाग ने संयुक्त अभियान के तहत बांग्लादेशी घुसपैठी को दबोच लिया।
अगरतला GRP के अधिकारी तपस दास ने जानकारी दी, “यह गिरफ्तारी विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई थी। हम उसके मकसद और संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जाँच कर रहे हैं।”
घुसपैठी मोहम्मद दिलावर हुसैन फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। आने वाले दिनों में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस हुसैन और उसके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।