Sunday, April 20, 2025

बांग्लादेशी चोर ने 40 बार पार किया बॉर्डर, मोहम्मद शफीक के साथ करता था भारत में अपराध: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने मानव तस्कर समेत 4 को दबोचा, ₹58 लाख के जेवर बरामद

छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने दो बांग्लादेशी चोरों मिलन मण्डल और मोहम्मद शफीक शेख उर्फ बाबू शेख को पकड़ा है, जो चोरी और मानव तस्करी में शामिल थे। इनके साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर अफसर मण्डल और जेवर खरीदने वाले पश्चिम बंगाल के सुनार को भी गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने महासमुंद, सरायपाली और बसना में 9 चोरियाँ कीं, जिसमें ₹58 लाख के जेवर और 7 हजार रुपये नकद बरामद हुए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलन मण्डल 2003 से 40 बार भारत आ चुका है और फर्जी आधार-पैन कार्ड बनाकर अपनी पहचान छिपाता था। अफसर मण्डल ने 50-60 लोगों को अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराया, जिसमें चोरी का पैसा हवाला और महिलाओं के जरिए बांग्लादेश भेजा जाता था। मिलन की बीवी मनोआरा को 18 लाख रुपये भेजे गए।

जानकारी के मुताबिक, ये लोग बर्तन बेचने के बहाने सूने घरों की रेकी करते थे। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से इन्हें सरायपाली के लॉज से पकड़ा। मिलन का पुराना रिकॉर्ड भी है, वो रायगढ़ में जेल काट चुका है। इनके खिलाफ फॉरेनर एक्ट और चोरी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।