Wednesday, June 18, 2025

‘ज्योति’ नाम रखकर भिलाई में मियाँ संग छिपी थी बांग्लादेशी शाहिदा खातून, शौहर बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री में करता था काम: छत्तीसगढ़ में STF ने दोनों को दबोचा, जाँच में आधार-पैन सब फर्जी निकला

छत्तीसगढ़ STF ने भिलाई से शाहिदा खातून (35) नामक एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो ‘ज्योति’ बनकर किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस ने उसके कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बैंक पासबुक शामिल हैं।

STF के अनुसार, महिला और उसका मियाँ रासेल शेख का वीजा साल 2018 और 2020 में समाप्त हो चुका था, फिर भी वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। जाँच में यह भी सामने आया है कि शाहिदा 2009 में भी अवैध रूप से भारत में घुसी थी और मुंबई में रासेल से शादी की थी।

पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी महिला इंटरनेट कॉल और व्हाट्सएप के जरिए बांग्लादेश में अपने परिवार से संपर्क में थी। बांग्लादेशी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। हाल ही में STF ने एक अन्य बांग्लादेशी महिला को भी अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था।