पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद से लगती बांग्लादेश की सीमा पर एक BSF जवान को बांग्लादेशियों ने किडनैप कर लिया। इसके बाद उसे एक केले के एक पेड़ से बाँधा और मारपीट की। BSF के इस जवान के साथ गाली-गलौज भी की गई।
BSF के अधिकारियों ने बुधवार (4 जून 2025) को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना जिले के नूरपुर के सुतियार में BSF कैंप के पास हुई। जहाँ 71वीं बटालियन के श्रीगणेश नाम के एक जवान को बांग्लादेशी नागरिक अगवा कर सीमा पार ले गए। इस घटना के बाद BSF के अधिकारियों ने BGB जवानों के साथ फ्लैग मीटिंग की।
इस मीटिंग के बाद जवान को छोड़ दिया गया। पहले यह दावा किया गया था कि घुसपैठियों का पीछा करते हुए जवान बांग्लादेश की सीमा को पार कर गया था, लेकिन बाद में BSF की तरफ से की गई जाँच में सच्चाई सामने आई कि जवान भारतीय क्षेत्र में ही था, उसे जबरन सीमा पार ले जाया गया था।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बांग्लादेशियों ने जवान को केले के पेड़ से बाँधा हुआ है और कुछ लोग उसे गाली दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग जवान पर हाथ उठाते भी दिख रहे हैं।