बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने रविवार (8 सितंबर 2024) को एडवोकेट संजीव नासियार को दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद से तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। BCI के सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख नासियार की एलएलबी (ऑनर्स) डिग्री की प्रामाणिकता और रिकॉर्ड की संभावित जालसाजी की जाँच CBI से कराने का अनुरोध करें।
Bar Council of India has directed the immediate removal of Advocate Sanjeev Nasiar from his position as Vice Chairman of the Bar Council of Delhi. Additionally, the Secretary of the Bar Council has been instructed to request an investigation by the Central Bureau of Investigation… pic.twitter.com/gA4sDLNKGQ
— ANI (@ANI) December 8, 2024
BCI के आदेश के मुताबिक, “एक जाँच में संजीव नासियार की डिग्री से जुड़े अभिलेखों में जरूरी और साफ विसंगतियाँ पाई गई हैं। PMB गुजराती आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज इंदौर के निरीक्षण में पता चला है कि कॉलेज को संबंधित अवधि के दौरान LLB ऑनर्स संचलित करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया था।”