विश्व में चर्चित बार्बी गुड़िया बनाने वाली कंपनी ने अपने पैकेट पर अपनी वेबसाइट की जगह एक पोर्न वेबसाइट का लिंक दे दिया। यह गड़बड़ी बार्बी निर्माता कंपनी ‘मैटेल’ ने ‘विक्ड’ सीरीज की गुड़ियों के डिब्बों पर की। यहाँ कंपनी ने आधा लिंक ही छापा, जो कि एक दूसरी पोर्न वेबसाइट का था।
Mattel has mistakenly printed the link to a pornographic website on the back of its ‘Wicked’ doll packaging.
— Pop Crave (@PopCrave) November 10, 2024
The web address for the film was supposed to be “https://t.co/YyBHXBuXYF,” but the printing only included the word “wicked.” pic.twitter.com/fNtIwxX1IS
इस गड़बड़ी को लोगों ने सोशल मीडिया पर उजागर किया। इसके बाद मैटेल ने सामने आकर माफी माँगी और कहा कि धोखे से छापा लिंक बच्चों के लिए ठीक नहीं था। मैटेल ने कहा है कि जिन भी लोगों ने यह खरीद लिया है, वह गड़बड़ लिंक छुपा दें।
‘विक्ड’ सीरिज की यह गुड़िया आगामी इसी थीम पर बनाई गई फिल्म के लिए बनाई गई थीं। लेकिन लिंक का QR सही नहीं छपा, जिसके बाद यह समस्या सामने आई। यह समस्या इस पूरी थीम की दो गुड़िया में ज्यादा सामने आई है।