Monday, April 21, 2025

निकाह के 25 साल होने की खुशी में डांस कर रहे थे वसीम और फराह: बरेली में दिल का दौरा पड़ने से स्टेज पर गिरकर शौहर की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को वसीम और फराह अपने निकाह के 25वें साल का जश्न मना रहे थे। जश्न के दौरान पति-पत्नी डांस कर रहे थे। नाचते हुए वसीम को दिल का दौरा पड़ा और वे स्टेज पर ही गिरकर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन उनकी मौत हो गई। बैंक्वेट हॉल के सीसीटीनी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बरेली के प्रेमनगर स्थित फाहम लॉन की है। वसीम और फराह ने सालगिरह मानने के लिए कार्ड छपवाकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था। इस घटना से खुशी अचानक मातम में बदल गई। वसीम पेशे से जूता व्यापारी हैं, वहीं फराह एक स्कूल में टीचर हैं। उनके दो बेटे हैं।