Wednesday, March 26, 2025

1 मीटर लंबा, 30+ किलो वजन… बरेली में रेल लाइन पर रखे लोहे-पत्थर के टुकड़े, मालगाड़ी का इंजन टकराया

उत्तर प्रदेश के बरेली से पीलीभीत की तरफ जा रही एक मालगाड़ी शनिवार (16 नवम्बर, 2024) को हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी का इंजन पटरियों पर रखे गए लोहे के 1 मीटर से अधिक लम्बे और 30 किलो से अधिक वजनी टुकड़े से टकरा गया। इसके बाद मालगाड़ी के लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े।

यह घटना बरेली से भोजीपुरा जा रही एक मालगाड़ी के साथ दिवनापुर हाल्ट के पास रविवार रात 9:18 बजे घटी। यहाँ पर जाँच की गई तो लोहे का टुकड़ा और पत्थर के स्लीपर पटरियों पर रखे मिले। हादसे से इंजन या पटरियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मामले में जाँच चालू कर दी गई है। ट्रैक को दोबारा चालू कर दिया गया है।

रेलवे प्रवक्ता ने इसे किसी खुराफाती तत्व की हरकत बताया है, उन्होंने कहा है कि मामले की जाँच को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।