बरेली नवाबगंज थाना क्षेत्र में अब्दुल अजीज मेमोरियल हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस कायर्क्रम को मजहबी आयोजन में बदल दिया गया। स्कूल में अभिभावकों और शिक्षकों की भीड़ के सामने बच्चियों को बुर्के में लाया गया। इन बचियों ने मंच से ‘घबराओ ना बहनो तुम, अल्लाह ही सहारा है, पर्दे में रहे बेटी ये फर्ज हमारा है’ का गाना गाया और डांस किया।
इस गाने में महिलाओं को परदे में रखने और ना डरने की बात कही गई है। वहीं एक और बच्चे का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक छोटा बच्चा ‘अल्लाह के नबी रसूल’ पर एक तक़रीर पेश करता नजर आया। कार्यक्रम के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, बरेली को प्रकरण के सम्बन्ध में जांचकर यथाविधि कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 28, 2025
पुलिस ने बताया है कि नवाबगंज थाने को इस मामले में जाँच के लिए आदेश दिया गया है।