T-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Highest T-20 score) बन गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बड़ौदा की टीम ने यह कारनामा किया है। 20 ओवर में 349 रन ठोक कर बड़ौदा ने अब तक के T-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। विपक्षी टीम सिक्किम इसके जवाब में सिर्फ 86 रन बनाए, वो भी पूरे 20 ओवर खेल कर।
बड़ौदा की ओर से भानू पनिया ने 51 बॉल पर 134 रन ठोके। पनिया इस पारी में नाबाद भी रहे। उनके अलावा अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 17 गेंद पर 53 रन, विष्णु सोलंकी ने 16 गेंद पर 50 रन, शिवालिक शर्मा ने 17 गेंद पर 55 रन, शाश्वत रावत ने 16 गेंद पर 43 रन बनाए।
Baroda shattered the record for the highest-ever team total in T20 cricket, as they posted 349/5 against Sikkim with Bhanu Pania scoring 134* off 51 balls.#SMAT2024 #SMAT #Baroda pic.twitter.com/30vcEWhKeD
— Circle of Cricket (@circleofcricket) December 5, 2024
T-20 का सबसे बड़ा स्कोर ऐसे ही नहीं बना। बड़ौदा की पूरी टीम ने 37 छक्के और 18 चौके लगाए – मतलब 55 गेंदों में टीम ने सिर्फ बाउंड्री मार कर 294 रन ठोक डाले। 5 दिसंबर 2024 को इंदौर में खेला गया यह मैच लंबे समय तक रिकॉर्ड में बना रहेगा या कोई दूसरी टीम इससे भी ज्यादा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके नया रिकॉर्ड बनाएगी – यह देखने वाली बात होगी!