उत्तर प्रदेश के बरेली में फर्जी कागजों के आधार पर लगभग 9 साल नौकरी करने वाली पाकिस्तानी शुमायला से अब वसूली होगी। शुमायला ने 2015 से 2024 के बीच 46.88 लाख वेतन ले लिया था। उसने इस बीच 2 बार बोनस भी मिला। इस बोनस की रकम की वापस वसूली की जाएगी।
शुमायला के खिलाफ करवाई गई जाँच में पता चला था कि वह पाकिस्तानी है और उसने फर्जी कागजों के आधार पर 2015 में नौकरी ली थी। उसे हाल ही में नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया गया था। उसकी अम्मी को भी ऐसे ही मामले में 2021 में बर्खास्त किया गया था।
रामपुर की रहने वाली शुमायला ने एसडीएम दफ्तर से गलत तथ्यों के आधार पर निवास प्रमाण पत्र बनवाया था।