बिहार के लोगों को अपशब्द बोलते हुए सोशल मीडिया पर दीपाली नाम की एक महिला टीचर की वीडियो सामने आई है। ये टीचर रहने वाली बंगाल की है और पोस्टिंग इसकी बिहार के जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में हो रखी है। यहाँ ये प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाती है।
"@bihargovt @bihar_police This woman from West Bengal, working as a teacher at Kendriya Vidyalaya in Bihar, is abusing Bihar on social media. Please take action against such individuals who spread hate and disrespect the state. #ActionNeeded #Bihar
— Vaibhav yadav (@AsTs62487) February 25, 2025
pic.twitter.com/QLPJOVuqBJ
वीडियो में वो कहती है कि उसकी पोस्टिंग लद्दाख हो जाती, जहानाबाद में क्यों हो गई। दीपाली कहती है-
“मुझे इंडिया के सबसे गंदे रीजन में पोस्टिंग दे दी। बिहार की ग्राउंड रियलिटी बहुत खराब है। बहुत गंदे लोग हैं। इन्हें कोई अक्ल नहीं। हम जिस दिन देश से बिहार को निकाल देंगे, इंडिया विकासशील देश से विकसित देश बन जाएगा।”
जानकारी के मुताबिक, दीपाली पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली हैं और अपने इंस्टा अकाउंट से 2 वीडियो करके बिहार को उलटा बोल रही है। उसकी वीडियो वायरल होने क बाद लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।