Wednesday, February 26, 2025

‘बिहार सबसे गंदा, मुझे यहाँ क्यों मिली पोस्टिंग’: बंगाल की महिला टीचर ने Video बनाकर कहा- इसे भारत से निकालो, लोग कर रहे कार्रवाई की माँग

बिहार के लोगों को अपशब्द बोलते हुए सोशल मीडिया पर दीपाली नाम की एक महिला टीचर की वीडियो सामने आई है। ये टीचर रहने वाली बंगाल की है और पोस्टिंग इसकी बिहार के जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में हो रखी है। यहाँ ये प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाती है।

वीडियो में वो कहती है कि उसकी पोस्टिंग लद्दाख हो जाती, जहानाबाद में क्यों हो गई। दीपाली कहती है-

“मुझे इंडिया के सबसे गंदे रीजन में पोस्टिंग दे दी। बिहार की ग्राउंड रियलिटी बहुत खराब है। बहुत गंदे लोग हैं। इन्हें कोई अक्ल नहीं। हम जिस दिन देश से बिहार को निकाल देंगे, इंडिया विकासशील देश से विकसित देश बन जाएगा।”

जानकारी के मुताबिक, दीपाली पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली हैं और अपने इंस्टा अकाउंट से 2 वीडियो करके बिहार को उलटा बोल रही है। उसकी वीडियो वायरल होने क बाद लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।