Dipali, a Primary Teacher at Kendriya Vidyalaya, was posted in Bihar, where she repeatedly made derogatory remarks against the state and its people.
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) February 26, 2025
Now, she has been suspended from her job 🔥@bihar_police should also take cognizance of the matter and lodge an FIR against her. pic.twitter.com/A8vkwkpK24
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक पत्र भी पोस्ट किया जिसे उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के कमीशनर को लिखा था। उन्होंने कहा था महिला टीचर दीपाली शाह की वीडियो बेहद गलत और अस्वीकार्य है। अपने पत्र में उन्होंने टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। अब जानकारी है कि ये कार्रवाई हो गई है और टीचर निलंबित है।
बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
— Shambhavi Choudhary – शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) February 26, 2025
त्वरित संज्ञान लेने के लिए @KVS_HQ का हृदय से आभार। pic.twitter.com/4UEtbxWWNh
बता दें कि बंगाल की महिला टीचर ने जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में पोस्टिंग मिलने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने वीडियो में ये तक कह दिया था कि भारत विकासशील इसलिए हैं क्योंकि इसमें भारत है, अगर इस राज्य को देश से हटा दिया जाए तो ये विकसित भारत बन जाएगा।