Thursday, February 27, 2025

Video बनाकर बिहार को गरियाने वाली बंगाल की महिला टीचर केंद्रीय विद्यालय से सस्पेंड, कहा था- बिहार सबसे गंदा, इसे देश से अलग करो…

बंगाल की उस महिला टीचर को निलंबित कर दिया गया है जिन्होंने बिहार को लेकर सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे थे। खुद समस्तीपुर से लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक पत्र भी पोस्ट किया जिसे उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के कमीशनर को लिखा था। उन्होंने कहा था महिला टीचर दीपाली शाह की वीडियो बेहद गलत और अस्वीकार्य है। अपने पत्र में उन्होंने टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। अब जानकारी है कि ये कार्रवाई हो गई है और टीचर निलंबित है।

बता दें कि बंगाल की महिला टीचर ने जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में पोस्टिंग मिलने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने वीडियो में ये तक कह दिया था कि भारत विकासशील इसलिए हैं क्योंकि इसमें भारत है, अगर इस राज्य को देश से हटा दिया जाए तो ये विकसित भारत बन जाएगा।