Monday, March 17, 2025

शादी के जोड़े में क्लास लेने आई महिला प्रोफेसर, सबके सामने छात्र से की ‘शादी’: Video वायरल होने पर कहा- यह प्रोजेक्ट का हिस्सा, बंगाल के सरकारी कॉलेज की घटना

पश्चिम बंगाल के एक सरकारी विश्वविद्यालय में एक महिला प्रोफेसर ने फर्स्ट ईयर के छात्र से क्लास में ही माँग में सिंदूर भरवा लिया। उनकी इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

आलोचना होने पर महिला प्रोफेसर ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि यह सब एक नाटक था। वो बच्चों को कुछ पढ़ाने के लिए ये सब कर रही थीं।

जानकारी के मुताबिक, मामला नादिया जिले के हरिंगहाटा में मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी का है। महिला वहीं मनोविज्ञान विभाग की टीचर हैं।

उनकी हरकत देखने के बाद उनके खिलाफ तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया था। इस टीम ने भी जाँच में पाया कि प्रोफेसर की हरकत एक ‘साइको ड्रामा’ थी।