Thursday, July 10, 2025

बम रखा है टॉयलेट की पाइपलाइन पर, धमाका कर देंगे: बेंगलुरु एयरपोर्ट को 1 हफ्ते में दूसरी बार मिली धमकी, मेल में लिखा- अजमल कसाब को नहीं देनी चाहिए थी फाँसी

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिला है। यह धमकी एयरपोर्ट के सुरक्षाबलों को ई-मेल के जरिए मिली है। इसमें धमकी देने वाले का नाम नहीं लिखा गया है। बाद में यह धमकी फर्जी साबित हुई है। बताया गया कि एयरपोर्ट को बम की धमकी का ये एक हफ्ते में दूसरा मामला है।

बुधवार (18 जून 2025) रात को भेजे इस धमकी भरे ई-मेल में एयरपोर्ट पर दो बम लगाए जाने की चेतावनी दी गई थी। ई-मेल में लिखा गया कि इसके लिए प्लान-ए और प्लान-बी बनाए गए हैं। यह भी दावा किया गया कि बम विस्फोटक एयरपोर्ट के टॉयलेट की पाइपलाइन में लगाया गया है। ई-मेल में यह भी लिखा गया, “आतंकवादी अजमल कसाब को फाँसी देना गलता था।”

इसके बाद सुरक्षाबल ने पूरे एयरपोर्ट की छानबीन की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे एयरपोर्ट को बम को उड़ाने की धमकी फर्जी साबित हुई। साथ ही जिस ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई थी, उस पर भी मामला दर्ज किया गया है।