Wednesday, June 25, 2025

बेंगलुरु की सड़कों पर लहरा रहे थे तलवार, शूट कर रहे थे वीडियो: नईम, अराफात, साहिल समेत 5 गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर तलवारें लहराने और खतरनाक बाइक स्टंट करने के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के नाम नईम, अराफात, साहिल, नंजमत और अदनान हैं। यह घटना डीजे हल्ली और राममूर्ति नगर इलाके में हुई। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब इन युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे खुलेआम तलवारें लहराते और बाइक पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए। वीडियो को एक बाइक सवार ने रिकॉर्ड किया था।

इस मामले को लेकर बीजेपी बीजेपी ने कर्नाटक सरकार और गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि क्या सरकार इसे भी एक ‘मानसिक अस्थिरता’ का मामला बताएगी? बीजेपी ने राहुल गाँधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ का भी जिक्र किया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे। मामले की जाँच जारी है।