कर्नाटक पुलिस ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले 26 वर्षीय बैडमिंटन कोच सुरेश बालाजी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। सुरेश के मोबाइल फोन में आठ नाबालिग लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भी मिली हैं। यह मामला तब खुला, जब 10वीं की परीक्षा देने वाली नाबालिग अपनी दादी से मिलने के लिए गई थी। उसने अपनी दादी के मोबाइल से कोट को अपनी नंगी तस्वीर भेज दी।
दादी ने इस तस्वीर को देख लिए और नाबालिग के माता-पिता को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सुरेश बालाजी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। उसके फोन से 13 से 16 साल की आठ लड़कियों की नंगी तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि और भी कभी लड़कियाँ इसकी शिकार बनी होंगी।
पुलिस को यह भी आशंका है कि इसमें सुरेश के साथ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। तमिलनाडु का रहने वाला सुरेश हुलीमावु में बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में काम करता था। दो साल पहले यह नाबालिग उसके कोचिंग में बैडमिंटन सीखने आई थी। ट्रेनिंग देने की आड़ में वह नाबालिग को अपने घर ले गया और वहाँ कम से कम 25 बार उसका रेप किया। उसने नाबालिग को किसी को न बताने की चेतावनी भी दी थी।