बेंगलुरु के अमृतहल्ली में निशा उर्फ स्मिता नाम की महिला गैंग लीडर की अगुवाई में गैंग ने सैलून मालिक बेल्लियप्पा उर्फ संजू पर हमला किया। संजू ने येलहंका में निशा उर्फ स्मिता के स्पा में नौकरी छोड़कर अपना रॉयल चॉइस सैलून खोला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैलून खोलने की वजह से संजू से नाराज निशा, काव्या, मोहम्मद और दो अन्य लोगों ने गुरुवार (29 मई 2025) रात संजू के सैलून में घुसकर तोड़फोड़ की और उसे 10-15 मिनट तक पीटा। इसके बाद उसे कार में अगवा कर जक्कूर ले गए, जहाँ 90 मिनट तक बीयर की बोतल और अन्य हथियारों से उसकी पिटाई की गई।
Rowdy Rani Runs Amok: Spa Owner’s Girl Gang Launches Brutal Attack While Karnataka Police Watch”
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) May 30, 2025
Law and Order Crumbles in Karnataka: Woman-Led Gang Kidnaps and Assaults Man for Starting His Own Salon in a disturbing incident that highlights the alarming breakdown of law and… pic.twitter.com/Nv4yE6IDwD
निशा ने उसे पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी भी दी। संजू की पत्नी ने सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की चेतावनी के बाद गैंग ने संजू को अमृतनगर में छोड़ दिया। पुलिस ने निशा, काव्या और मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। संजू को आँख, सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।