Saturday, June 14, 2025

बेंगलुरु में महिलाओं की राउडी गैंग ने सैलून मालिक को उठाया, स्पा चलाने वाली महिला निशा उर्फ स्मिता है लीडर: काव्या और मोहम्मद समेत 3 गिरफ्तार

बेंगलुरु के अमृतहल्ली में निशा उर्फ स्मिता नाम की महिला गैंग लीडर की अगुवाई में गैंग ने सैलून मालिक बेल्लियप्पा उर्फ संजू पर हमला किया। संजू ने येलहंका में निशा उर्फ स्मिता के स्पा में नौकरी छोड़कर अपना रॉयल चॉइस सैलून खोला था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैलून खोलने की वजह से संजू से नाराज निशा, काव्या, मोहम्मद और दो अन्य लोगों ने गुरुवार (29 मई 2025) रात संजू के सैलून में घुसकर तोड़फोड़ की और उसे 10-15 मिनट तक पीटा। इसके बाद उसे कार में अगवा कर जक्कूर ले गए, जहाँ 90 मिनट तक बीयर की बोतल और अन्य हथियारों से उसकी पिटाई की गई।

निशा ने उसे पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी भी दी। संजू की पत्नी ने सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की चेतावनी के बाद गैंग ने संजू को अमृतनगर में छोड़ दिया। पुलिस ने निशा, काव्या और मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। संजू को आँख, सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।