बेंगलुरु के मैलासांद्रा में रविवार (22 जून 2025) की शाम 4 बजे रेणुका येल्लम्मा लेआउट के पास एक महिला के साथ नशे में धुत गुंडों ने यौन उत्पीड़न और मारपीट की। महिला किराने का सामान लेने निकली थी, जब कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोका, अश्लील टिप्पणियाँ कीं और छूने की कोशिश की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरोध करने पर एक शख्स ने उसे थप्पड़ मारा और पीटा। आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। महिला के जिम ट्रेनर दोस्त ने बीच-बचाव कर उसे बचाया, लेकिन पुलिस ने उल्टे उसे ही एक आरोपित को पीटने के लिए गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित अब भी फरार हैं।
महिला ने बताया कि हमलावर मारिजुआना और पेंट थिनर के नशे में थे। बाद में आरोपितों ने उसके मोहल्ले में घुसकर बचाने वालों पर भी हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 354 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इस घटना ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।