Monday, December 23, 2024

हमें नहीं पता पोता जिंदा है या मार दिया गया… अतुल सुभाष के पिता ने PM मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक से लगाई गुहार, बताया- निकिता ने कर दिया है एक और केस

अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में पुलिस द्वारा निकिता सिंघानिया की गिरफ्तारी के बाद अब अतुल के पिता ने अपने 4 साल के पोते की कस्टडी की माँग की है।

अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने पीएम मोदी, सीएम योगी, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव से अपील की है कि वो लोग सुनिश्चित करें कि अतुल का बेटा अपने घर लौट आए।

पीड़ित पिता का कहना है, “हमें नहीं पता कि हमारा पोते को किधर रखा गया है। उसे मार दिया गया या वो जिंदा है। हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे मेरा पोता हमारे साथ चाहिए। हम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का धन्यवाद करते हैं।”

उन्होंने अपने बयान में आगे फैसला देने वाली जज को भ्रष्ट बताया और कहा कि अभी भी न्याय मिलना शेष है। उनके खिलाफ केस अब भी दायर है और निकिता ने उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज कर दिया है।