इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया है कि उन्होंने लेबनान में हिजबुल्लाह पर हुए पेजर हमले की मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह कार्रवाई सुरक्षा उद्देश्यों के तहत कराई थी। उन्होंने इसे अपनी सुरक्षा रणनीति का हिस्सा बताया।
बता दें कि सितंबर में हुए इस हमले में लगभग हिज्बुल्लाह के 40 लोग मारे गए थे और 3,000 से अधिक घायल हुए थे। इस हमले का उद्देश्य हिजबुल्लाह के संचार नेटवर्क को नष्ट करना था।
BREAKING: BENJAMIN NETANYAHU OFFICIAL STATEMENT
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) September 23, 2024
“I have a message for the people of Lebanon:
Israel's war is not with you.
It's with Hezbollah.
For too long, Hezbollah has been using you as human shields. It placed rockets in your living rooms and missiles in your garage.” pic.twitter.com/9wRnKxiSvJ
पेजर हमले में PETN (पेंटाएरिथ्रिटॉल टेट्रानाइट्रेट) नामक एक शक्तिशाली विस्फोटक का उपयोग किया गया था। इन विस्फोटकों को हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संचार उपकरणों में छिपाया गया था। इन हमलों के साथ नेतन्याहू ने स्पष्ट कहा था कि उनकी लड़ाई हिज्बुल्लाह के साथ है लेबनान से नहीं।