Thursday, December 12, 2024

77 ओवर, 17 विकेट: अपनी ही आखिरी बॉल पर बुमराह से हुई चूक… वरना ऑस्ट्रेलिया खो देता 8वाँ विकेट

भारतृऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुक्रवार (22 नवंबर 2024) से शुरूआत हो गई। सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, जहाँ 17 विकेट गिरे। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन 150 रनों पर ढेर हो गया। डेब्यू कर रहे नितीश रेड्डी (41) ने निचले क्रम पर संघर्ष दिखाया। जोश हेज़लवुड ने 4 विकेट झटके, जबकि कमिंस, स्टार्क और मिचेल मार्श को 2-2 सफलताएँ मिलीं।

भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए, तो ऑस्ट्रेलिया की भी हालत बेहद खराब रही। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 59 रन पर सिमट गया। सिराज और राणा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स केरी (नाबाद) और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। वो तो दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह के स्टार्क का रिटर्न कैच नहीं पकड़ सके, वर्ना ऑस्ट्रेलिया का आठवाँ विकेट भी गिर जाता।

बता दें कि भारत के 150 रन पर्थ में टेस्ट में पहले पारी का संयुक्त न्यूनतम स्कोर है। 2024 में भारत की यह पाँचवीं बार 160 रनों के अंदर ऑलआउट होने की घटना है। वहीं, नितीश रेड्डी अपने डेब्यू मैच में भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 8वें या उससे नीचे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर किया।