भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुँची है। पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने आपस में प्रैक्टिस मैच खेला। इस अभ्यास मैच में कई खिलाड़ी प्रभावित करने में असफल रहे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की, जिसमें जायसवाल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन राहुल को एक उछलती गेंद ने उनकी दाहिनी कोहनी पर चोट पहुँचाई, जिससे वह मैदान छोड़ने को मजबूर हुए। उनकी चोट को लेकर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है।
India are having a match simulation in the middle of the WACA. Yashasvi Jaiswal and KL Rahul opening
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 15, 2024
Jaiswal cracked a nice boundary through point in the opening over pic.twitter.com/Wq7HXfzvTl
विराट कोहली ने शानदार कवर ड्राइव लगाकर शुरुआत की, लेकिन वह 15 रन पर मुकेश कुमार की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गए।
A couple of beautiful cover drives – but Virat Kohli has nicked a good length delivery to second slip. Another typical WACA dismissal. He made 15
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 15, 2024
रिषभ पंत भी संघर्ष करते नजर आए और उन्हें नितीश कुमार रेड्डी ने 19 रन पर बोल्ड कर दिया। पिच की उछाल ने बल्लेबाजों को परेशानी में डाला, खासकर जब तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदें फेंकीं।
Rishabh Pant was clean bowled by Nitish Reddy for 19. He started aggressively but looked a bit shaky against a short of a length
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 15, 2024
गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी सटीक लाइन और गति से प्रभावित किया। टीम इंडिया को पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करना है। ऐसे में यह प्रदर्शन चिंता का कारण हो सकता है। 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले टीम को नेट प्रैक्टिस पर निर्भर रहना पड़ेगा।