भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच को जीतने के लिए 534 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन 238 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर पहली बार टेस्ट हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (171) ने जोरदार पारियां खेलीं। गेंदबाजी में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को 2 सफलता मिली।
इस जीत से भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह जीत भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक है, जिसने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के जज्बे को साबित किया।
न्यूनतम स्कोर के बाद बड़ी जीत: भारत 150 या इससे कम रन बनाने के बावजूद 295 रनों से जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। यह भारत की विदेशी जमीन पर रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।