भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार (14 अप्रैल 2025) को पथराव की घटना हुई। यह वारदात भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच हाटपुरैनी हॉल्ट के पास हुई। पथराव में ट्रेन के कोच नंबर C2 की खिड़की का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। खिड़की की सीट नंबर 53 और 54 के पास का शीशा चकनाचूर हो गया। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच शुरू कर दी है, ताकि दोषियों की पहचान हो सके।
#WATCH | Malda, West Bengal: An incident of stone pelting occurred on Bhagalpur–Howrah Vande Bharat Express, near Hatpuraini halt, located between Bhagalpur and Tikani stations yesterday
— ANI (@ANI) April 15, 2025
Divisional Railway Manager (DRM) of Malda, Manish Kumar Gupta said, "We received information… pic.twitter.com/leJIOiyukF
डीआरएम ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने लोगों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग माँगा है।