Saturday, July 12, 2025

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत पर पथराव, सी2 कोच की खिड़कियाँ टूटी : RPF ने CCTV जाँच शुरू की, रेलवे बोला – दोषी बचेगा नहीं

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार (14 अप्रैल 2025) को पथराव की घटना हुई। यह वारदात भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच हाटपुरैनी हॉल्ट के पास हुई। पथराव में ट्रेन के कोच नंबर C2 की खिड़की का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। खिड़की की सीट नंबर 53 और 54 के पास का शीशा चकनाचूर हो गया। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच शुरू कर दी है, ताकि दोषियों की पहचान हो सके।

डीआरएम ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने लोगों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग माँगा है।