राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के हरिसेवा उदासीन आश्रम में नवरात्र पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की कामना के लिए 9 दिन तक 5100 दीपक की अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जा रही है। आश्रम में 120 फीट की गुफा में माता वैष्णो का मंदिर भी बनाया गया है।
आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम ने बताया कि 5100 अखंड दीपक जलाने के लिए 800 टिन मूँगफली का तेल उपयोग हो रहा है। दीपक को दिन-रात जलाए रखने के लिए 21 पंडित अखंड ज्योत की निगरानी में बैठे हैं। इसके साथ काशी और वृंदावन के 31 पंडित सतचंडी पाठ और एक कुंडीय यज्ञ भी करा रहे हैं।
नवरात्र के अवसर पर अखंड ज्योत के साक्षई बनने के लिए देश-विदेश से लोग पहुँच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न से प्रवासी भारतीय ने आश्रम पहुँचकर भक्ति दर्शाई। साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुँच रहे हैं।
नवरात्रि के आखिरी दिन पूर्णाहुति पर माँ वैष्णो देवी के दरबार में 1100 कन्याओं का महामंडलेश्वर हंसराम महाराज और महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में पूजन कराई जाएगी। पूजन के बाद भोजन कराकर चुनरी ओढ़ाकर फल और दक्षिणा दी जाएगी।