Monday, January 6, 2025

‘मैंने इनको रोक रखा है नहीं तो सरकारें घुटनों पर आ जाएँगी’: भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर ने दी गीदड़भभकी, कहा- सही समय पर करेंगे ताकत का इस्तेमाल

भीम आर्मी प्रमुख और नागीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा है कि वे सरकार को झुकाने की ताकत रखते हैं। न्यूज़ 1 इंडिया द्वारा आयोजित महाकुंभ मंथन कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक, जो दलित समुदाय के बड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके आदेश पर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।

चंद्रशेखर ने अपने दावे को मजबूती देते हुए कहा कि इसका उदाहरण पहले भी देखा जा चुका है, जब एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके एक बात कहने पर लाखों लोग सड़कों पर उतर आए थे और सरकार को झुकना पड़ा था। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “मैं इनको रोक कर बैठा हूँ कि मान जाओ अभी, समय आने पर तुम्हारी ताकत का इस्तेमाल किया जाएगा।”

चंद्रशेखर ने 2 अप्रैल 2024 के दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन की याद दिलाते हुए कहा कि लोगों का समर्थन उनके पास है।