देख सकते हैं कि वीडियो में वो कहते हुए दिखती हैं, “उनके फोन में मैंने देखा है कि उन्होंने अपने फोन में कई लड़कियों के न्यूड के स्क्रीनशॉट मारे हुए हैं। ऐसी भी फोटो है जिसमें वीडियो कॉल में लड़की उनके सामने न्यूड है और वो मुस्कुरा रहे हैं। मैंने ये फोटोज वीडियो उनके फोन में देखे हैं। वो जिस भी लड़की से बात करते थे उससे बात करते हुए स्क्रीनशॉट मारते थे।” काजल राघवानी वीडियो में आरोप लगाती है कि खेसारी लाल की टीम ‘द$%लों की तरह काम करती हैं।
बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव कुछ समय पहले रिलेशन में भी थे। दोनों का रिश्ता पाँच साल चला। बाद में ब्रेकअप हुआ। इस पर भी काजल राघवानी ने बताया खेसारी लाल के प्रति वो बहुत लॉयल थीं लेकिन उनके अफेयर अलग-अलग जगह थे।