Thursday, July 10, 2025

‘मौलाना’ बनने ईरान गए अबरार अली ने भारत लौटने से किया इनकार, कहा- यहाँ का नमक खाया है, जीत के बाद ही लौटूँगा: परिवार वाले कह रहे- PM मोदी रुकवाए जंग

एक तरफ भारत अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ चला रहा है, वहीं भोपाल का 30 साल का अबरार अली ईरान से लौटने को तैयार नहीं है। अबरार का कहना है कि ईरान का नमक खाया है, वह भगोड़ा नहीं दिखना चाहता। जब उसका दिल करेगा, तभी लौटेगा।

अबरार ईरान के शिया इस्लामिक केंद्र मसूमा क़ोम में मौलाना की पढ़ाई कर रहा है। अबरार की 50 साल की अम्मी शाहनूर ने बताया कि वह पढ़ाई पूरी होने और ईरान के जीतने तक वहीं रहेगा।

अबरार ने 20 जून 2025 को अपनी अम्मी से बात की थी। अबरार ने बताया कि युद्ध तेज़ हो रहा है, लेकिन वहाँ के मौलाना उसे हिम्मत दे रहे हैं। परिवार, जिसमें उसके अम्मी-अब्बू, तीन भाई, बीवी और बच्चे शामिल हैं, उसके फैसले में साथ हैं।

अबरार के भाई मोहम्मद अली ने बताया कि अबरार शहादत से भी नहीं डरता। अबरार की अम्मी ने भारत सरकार से ईरान का समर्थन करने की अपील भी की है।