बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में अंदरूनी विवाद दिखने लगा है। जहाँ एक ओर कॉन्ग्रेस ने अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की लोकप्रिय योजना ‘माई-बहिन मान योजना’ को अपने बैनर तले लॉन्च कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने दिसंबर 2024 में इस योजना की घोषणा की थी, जिसमें बिहार की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया था। यह योजना झारखंड की ‘मइयाँ सम्मान योजना’ से प्रेरित थी, जिसने हेमंत सोरेन की सरकार को वापसी में मदद की थी।
तेजस्वी बीते एक साल से इस योजना का प्रचार कर रहे थे, लेकिन अब कॉन्ग्रेस ने इसे अपने नाम से लागू करने की बात कह दी है। जिससे अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या अब महागठबंधन में भी राजनीतिक टकराव शुरू हो चुकी है?